जब उस व्यस्त बाज़ार की गली के कोने पर पड़े कचरे के ढेर पर plastic की थैलियाँ चुनती एक फटेहाल औरत के दो साल के बच्चे को मैले कुचैले हाथों से शायद रोटी जैसी कोई चीज़ खाते हुए देखा, तो Dettol Everyday Protection का वो advertisement याद आया जिसमें किसी लकी सिंह को तीन साल तक 100% attendance के लिए ईनाम मिलता है।
Dettol इस्तेमाल करने वाले लोग लकी सिंह की तरह कम बीमार पड़ते हैं और रोज़ स्कूल जा पाते हैं, पर कचरा बीनने वाली के उस बच्चे को Dettol की ज़रूरत नहीं, क्योंकि कचरा और गन्दगी उसके जिंदा रहने का ज़रिया है और स्कूल वो कभी जा पायेगा नहीं।